Jan Aushadhi Medicine Price List PDF| Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra Yojana (PMBJP)
जन औषधि योजना का शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 1 जुलाई 2015 को किया गया था। परंतु इस योजना की शुरुआत 2008 में की गई थी। प्रधानमंत्री जी की इस योजना के तहत बेहतर क्वालिटी की दवाइयाँ कम रेट पर आम नागरिकों को उपलब्ध कराती है। इस योजना के तहत केंद्रीय फार्म सार्वजनिक क्षेत्र के उपकरणों की मदद के तहत फार्मास्युटिकल्स विभाग द्वारा किया गया है। जन औषधि योजना के तहत भारत सरकार द्वारा बेहतर क्वालिटी वाली जेनरिक मेडिसीन बाजार रेट से कम कीमत पर दी जा रही है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा इसके लिए जन औषधि स्टोर बनाये जा रहे है। जिनके तहत जेनरिक मेडिसीन उपलब्ध होंगी।

इस योजना के तहत ब्रांडेड या जेनरिक मेडिसीन अथवा फार्म की मेडिसीन की तुलना में बहुत सस्ती है। जिनके तहत वे जेनरिक दवाइयाँ की तुलना में बराबर काम करती है। इस योजना को शुरू विशेष कर आम नागरिकों को सचेत करने के लिए किया है। जिसके तहत लोग समझ सके की ब्रांडेड दवाइयों के मुकाबले जेनरिक दवाइयाँ कम कीमत पर मौजूद है तथा साथ ही साथ इन दवाइयों की तुलना ब्रांडेड मेडिसीन की तुलना में कोई कमी नहीं है। इस योजना के तहत जेनरिक मेडिसीन बाजार के उपलब्ध है जिसके तहत आप इन दवाइयों को आसानी से प्राप्त कर सकते है।
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना 2023 | PM Jan Aushadhi Yojana
PM Jan Aushadhi Kendra Yojana Details In Hindi – प्रधानमंत्री जन औषधि में लोगों को मार्किट से 60 या 70 % कम रेट पर मेडिसीन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार जल्द ही पुरे भारत देश में लगभग 1 हज़ार से भी ज्यादा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलेगी। जन औषधि योजना के तहत आप कम लागत में अपना कोई काम करना चाहते है तो आपको यह बात जानकर अचम्भा होगा की आप केवल 2 लाख रूपये से जन औषधि केंद्र को खोल सकते है।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना केंद्र (PMBJP) |
शुरू की गई | श्री नरेंद्र मोदी द्वारा |
विभाग | भारत सरकार के फार्मास्यूटिकल्स विभाग |
लॉन्च किया गया | 2015 में |
आधिकारिक वेबसाइट | http://janaushadhi.gov.in |
इस योजना के तहत देखा जाये तो देश में लगभग 600 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके है। इस योजना के तहत आपको औषधि केंद्रों पर दवाइयों की सेल पर आपको 16 % कमीशन भी दिया जायेगा। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सरकार की अहम ज़िम्मेदारी यह होती है की सरकार इन जन औषधि केंद्रों पर जेनरिक मेडिसीन को समय पर उपलब्ध कराती है। इस योजना के तहत देखा जाये तो पहले सरकार के नियम के अनुसार जन औषधि केंद्र सिर्फ सरकार की चुनिंदा संस्थाओं तक ही सिमित थी लेकिन अब कोई भी व्यक्ति जैसे डॉक्टर, व्यवसायी, फार्मास्टिक, हॉस्पिटल, NGO आदि कोई भी जन औषधि स्टोर ओपन कर सकता है ।
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना केंद्र के मुख्य लक्ष्य
Objective of Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra Yojana – प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत आम नागरिकों को इन सभी मेडिसीन के बारे में बताना तथा नागरिकों को यह भी बताना की यह दवाइयाँ अच्छी क्वालिटी तथा बहुत सस्ती है।
- जन औषधि योजना के तहत सरकार नागरिकों को 60 से 70 % कम रेट पर मेडिसीन मुहैया कराएगी तथा सरकार पूरे भारत देश में लगभग 1 हज़ार जन औषधि केंद्र खोलेगी।
- इस योजना के तहत लोगों को यह भी बताना ज़रूरी है की ये दवाइयाँ उन्हें मार्किट में आसानी से मिल जाएँगी।
- योजना का मुख्य लक्ष्य है की नागरिकों को बताना की जेनरिक दवाइयाँ, ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में कम कीमत पर उपलब्ध हो रही है तथा उन्हें ये भी बताना की जैसे ब्रांडेड दवाइंया काम करती है उसी तरह जेनरिक दवाइयां भी काम करती है।
Janaushadhi Kendras across India are at the forefront of providing affordable medicines to the poor. This initiative has added significant strength to the efforts of the Central Government to ensure every Indian has access to healthcare that is of good quality and is affordable. pic.twitter.com/2W8SuVmvqe
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2019
भारतीय जन औषधि केंद्र परियोजना के लाभ
Benefits of Bhartiya Jan Aushadhi Kendra Pariyojana – प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत लोगों को जेनरिक दवाइयों के प्रति सचेत करने का काम भी जन औषधि के तहत होता है।
- इस योजना के तहत बड़ी से बड़ी तथा घातक बिमारियों के इलाज के लिए जेनरिक मेडिसीन मुहैया कराना तथा यह दवाइयाँ लोगों के बजट में भी होगी।
- Jan Aushadhi Yojna के तहत समय समय पर जेनरिक मेडिसीन मुहैया कराने की ज़िम्मेदारी भी जन औषधि के तहत आएगी।
- इस योजना के तहत कम रेट पर दवाइयाँ उपलब्ध कराने के साथ साथ क्वालिटी इस बात की भी पूरी गारंटी जन औषधि के तहत विक्रेताओं तथा नागरिकों को दी।
- जन औषधि केंद्र परियोजना के तहत जेनरिक मेडिसीन की सेल के लिए विक्रेताओं को भी क्वालिटी के प्रति सचेत करने का काम जन औषधि के तहत होता है।
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सरकारी हॉस्पिटल तथा डॉक्टर को भी जेनरिक दवाइयों को क्वालिटी के बारे में बताते हुए उन्हें मरीज़ को ये दवाइयाँ कागज़ पर लिख कर देना जरूरी है।
जन औषधि केंद्र कौन खोल सकता है?
Who Can Open Jan Aushadhi Kendra – प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत जन औषधि केंद्र हॉस्पिटल, चेरिटेबल ट्रस्ट, मेडिकल प्रैक्टिसनर, व्यवसायी, फार्मस्टिक, NGO तथा डॉक्टर आदि कोई भी जन औषधि केंद्र स्टोर ओपन करने के लिए आवेदन कर सकता है।
इस योजना के तहत जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदक के पास पर्याप्त मात्रा जैसे कम से कम 10 से 15 मीटर जगह होनी चाहिए तथा आप यह जगह किराये पर भी ले सकते है। इस योजना के तहत विकलांग, दिव्यांग तथा ST, SC आवेदको को जन औषधि केंद्र ओपन करने के लिए सरकार 50 हज़ार रूपये की दवाइयाँ अग्रिम रूप में प्रदान की जाएँगी।
Jan Aushadhi Kendra Yojana के तहत सरकार से मिलने वाली मदद
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत 2 लाख रूपये तक की वितीय सहायता सरकार द्वारा दी जाती है।
- इस योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र, आदिवासी क्षेत्रों तथा पूर्वोत्तर राज्यों में इंसेंटिव 15 % तथा इंसेंटिव की राशि 15 हज़ार रूपये हर महीने मिलेगी।
- PM Jan Aushadi Yojna के तहत जन औषधि स्टोर खोलने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा 16 % तक कमीशन दिया जायेगा तथा इसके अलावा सेल के अनुसार इंसेंटिव भी होगा।
- जन औषधि योजना अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक बेहतर योजना है। जिसके तहत गरीब नागरिकों को बहुत राहत मिलेगी तथा सभी नागरिकों को जेनरिक मेडिसीन लेनी चाहिए जिसके तहत आपके पैसे की भी बचत होगी।
भारतीय जन औषधि परियोजना आवेदन/पंजीकरण
यदि आप प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गयी जन औषधि परियोजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको Jan Aushadhi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां होम पेज पर आपको “Apply for PMBJK“ पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा, यहां आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं।

- यदि आप सीधे पंजीकरण के लिंक पर जाना कहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक का प्रयोग कर सकते हैं
PM JAN AUSHADHI YOJANA, ONLINE REGISTRATION FORM
- यहां क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
- इस फॉर्म पर आपको सभी पूछी गयी जानकारी भरकर पंजीकरण करना होगा और ईमेल के माध्यम से अकाउंट वेरीफाई कर लें।
- अब आप आसानी से वेबसाइट में लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं।
- या आप नीचे दिए गए फॉर्म के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का आवेदन फार्म डाउनलोड:
- Download: PM Jan Aushadhi Kendra Yojana Form PDF
- Janaushadhi Yojna Official Website: http://janaushadhi.gov.in/
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र हेल्पलाइन नंबर:
जन औषधि योजना टोल फ्री नंबर: 1800-180-8080
जन औषधि मेडिसिन प्राइस लिस्ट पीडीएफ:
Jan Aushadhi Medicine Price List PDF
यदि आप जन औषधि परियोजना के तहत जन औषधि दवा मूल्य सूची मूल्य सूची की तलाश कर रहे हैं तो आप इस लिंक की जाँच कर सकते हैं
जन औषधि सुगम ऐप डाउनलोड करें
Jan Aushadhi Sugam आपको इस योजना से सब कुछ प्राप्त करने में मदद करने के लिए एक एप्लीकेशन है जो डाउनलोड के लिए Playstore / Appstore से उपलब्ध है।आप नीचे लिंक के माध्यम से भी Jan Aushadhi Sugam App डाउनलोड कर सकते हैं।
DOWNLOAD JAN AUSHADHI SUGAM APP
यह ऐप के माध्यम से आपको निम्न मदद प्रदान होंगी –
- आप उत्पादों के गुणवत्ता आश्वासन के गवाह हैं।
- आप अपने स्थान के पास एक दुकान का पता लगाते हैं
- आपको वह दवा मिल जाती है जिसकी आपको कीमत के साथ-साथ तलाश होती है।
- आप तुलना करते हैं कि वे विशेष उत्पादों पर अन्य ब्रांडों से कितने अच्छे हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs)
पीएम जन औषधि योजना विजन क्या है ?
जनऔषधि योजना शुरू करने का विजन भारत के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य संबंधी बजट को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराना है।
किस एजेंसी ने जन औषधि योजना को लागू किया?
यह योजना BPPI (ब्यूरो ऑफ फार्मा PSUs ऑफ इंडिया) द्वारा कार्यान्वित की जाती है, भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत।
PMBJP के लिए फंड कौन प्रदान करता है?
भारत सरकार प्रारंभिक वर्षों के दौरान BPPI को पूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। हालाँकि, जब यह योजना स्थापित हो जाती है, तो बीपीपीआई अपने वेतन, मजदूरी, कार्यालय व्यय और व्यापार मार्जिन के माध्यम से प्रचार खर्चों पर किए गए खर्चों को यथासंभव पुनर्प्राप्त करने का प्रयास करेगा। उस हद तक, सरकार का समर्थन कम हो जाएगा।
जेनेरिक दवाओं से मरीजों को कैसे फायदा होता है?
जेनेरिक दवाएं लेने से, एक मरीज दवाओं पर अपने खर्च को काफी कम कर सकता है।
प्रधानमंत्री जनऔषधि स्टोर नियर मी डिटेल्स की जाँच कैसे करें?
प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्थित हो सकते हैं। यहाँ हम प्रधानमंत्री जनऔषधि स्टोर नियर मी डिटेल्स की जाँच करने के लिए चरण प्रदान करते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (http://janaushadhi.gov.in/) खोलें।
- अब PMBJP सेक्शन में उपलब्ध “PMBJP Kendra” लिंक पर क्लिक करें।
- यहां आपको निम्नलिखित विवरण भरने की आवश्यकता है।
- प्रकार चुनें
- राज्य चुनें
- स्थिति का चयन करें
यहां हमने आपको Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana की सभी जानकारियां उपलब्ध की है। यदि आपको इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछने हों, तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपको प्रश्न का जवाब देंगे। अन्य सभी सरकारी योजनाओं की सबसे पहले व सटीक जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.yojanahindipm.in के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए कैसे क्या करना होता है क्या क्या पेपर चाहिए और कितना समय लगता है
इसकी पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने की कृपा करे
प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के लिये आवश्यक योग्यता बताने का कष्ट करें जी
Sirji center kholne me liye kya digri hona jaroori hai aur kaise milega
Mujhe Pradhanmantri Jan hote train chahie after liye main Kya Karun please
Hlo sir mujhe kholna h center
srivastavarajendra416@gmail.com
G sir mujhe bi kholna h
Please tell me process to open an pradhanmantri jan ausadhi kendra.
Lalit Kumar
Sir
Pmbjp qualification open shop why?